Keredari (Hazaribagh) : एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया. परियोजना के प्रमुख प्रभारी शिव प्रसाद ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को सम्मानित किया. इस मौके पर प्रसाद ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने श्रमिकों के संघर्षों और परिश्रम की सराहना की. सभी संविदा कर्मियों ने परियोजना के प्रमुख प्रभारी एवं सभी अधिकारियों के साथ विचार साझा किए. श्रमिकों ने कार्य स्थल पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के भी सुझाव दिए. श्रमिकों ने एनटीपीसी कार्यालय की कार्यशैली एवं कार्य स्थल व्यवस्था की सराहना की. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/the-soldier-posted-at-hazaribagh-dig-residence-committed-suicide-by-shooting-himself-was-upset-due-to-the-termination-of-his-marriage/">हजारीबाग
के डीआईजी आवास में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, शादी कटने से था परेशान [wpse_comments_template]

एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने मनाया मजदूर दिवस
